बहराइच, दिसम्बर 18 -- चरदा, संवाददाता। बुधवार की रात लगभग 9 बजे 2 लोग 8 खच्चर हांक कर पिलर संख्या 649 के पास से नेपाल ले जाने वाले थे। मुखबिर की सूचना पर इन दोनों को एसएसबी चरदा रेंज के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पकड़ लिया। जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल्लागंज पंकज साहू ने बताया कि इनकी पहचान रुपईडीहा के मुस्लिम बाग निवासी कल्लन पुत्र अच्छन व चिकवन टोला निवासी रमजान अली पुत्र शरीफ अहमद के रूप में हुई है। इनके पर 2520 नेपाली मुद्रा व 80 रुपये भारतीय मुद्रा सहित एक अदद रेडमी मोबाइल बरामद हुआ है। अपने बयान में इन दोनों ने बताया कि हमलोग बांके जिले के बाले गांव पिपरहवा स्थित चांद ईट भट्ठा वाले को सप्लाई देने जा रहे थे। वन अधिकारी साहू ने बताया कि इन दोनों लोगों को खच्चरों सहित रुपईडीहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसआई जितेश कुमार...