बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। वन्य जीवों की निगरानी के लिए 7 गश्ती दलों का गठन किया गया है। गठित टीमों द्वारा दिन व रात्रि में वन्य जीव सक्रियता वाले क्षेत्रों में गश्त की जा रही है। उधर वन्य जीव के हमले में घायल व्यक्ति पूर्णरूप से स्वस्थ हैं। वन्य जीवों की पगचिन्हों से पहचान करने के लिये पोस्टर लगवाये गए हैं। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच राम सिंह यादव ने बताया कि वन्य जीव सक्रियता वाले क्षेत्रों में दो ड्रोन कैमरों को चलाकर वन्य जीव के खोजने की कार्यवाही की जा रही है। वन्य जीव सम्भावित स्थलों पर पांच कैमरा ट्रैप व चार सोलर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये हैं। वन्य जीव सम्भावित ग्रामों के आप-पास के गन्ने के खेतों, झाडियों एवं सम्भावित स्थलों पर लगातार ड्रोन/थर्मल ड्रोन के माध्यम से मानीटरिंग की जा रही है। गठित गश्ती दलों द्वारा घट...