बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में टीबी मरीजों की जल्द पहचान और पूर्ण इलाज पहुंचाने के उद्देश्य से सभी 334 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा है। सीएमओ सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अब तक महसी, नवाबगंज, शिवपुर, कैसरगंज, तेजवापुर, पखरपुर, हुजूरपुर और जरवल ब्लॉक के सीएचओ प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। विशेषज्ञों ने सीएचओ को टीबी स्क्रीनिंग, शुरुआती लक्षणों की पहचान, बलगम का सैंपल लेने, जांच की प्रक्रिया और मरीज को पूरा इलाज दिलाने की जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एमएल वर्मा ने कहा कि सरकार ने 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति तभी संभव है जब टीबी मरीजों को चिन्हित कर उन्हें समय पर इलाज उप...