बहराइच, जनवरी 14 -- बहराइच, संवाददाता। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा निर्माणाधीन राजकीय इन्टर कालेज विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके निर्माण में अलंकार प्रोजेक्ट के तहत 1009.64 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता जीएस बिरला ने बताया कि अब तक 504.82 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूमि पर स्थित जर्जर भवन का धवस्तीकरण न होने के कारण निर्माण कार्य समय से प्रारम्भ नही हो पाया था। प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया है कि मेरे कार्यालय स्तर से जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्ण करते हुए भूमि शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी। तत्पश्चात टेण्डर आदि की कार्यवाही पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य 19 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ किया गया जो कि वर्तमा...