बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। एक गांव में आए दिन दो बेटियों के साथ राह चलते छेड़छाड़ कर रहे थे। तीन दिन पूर्व शोहदों व बेटियों में झड़प हुई। भनक लगने पर बेटियों के चाचा ने इसका विरोध किया। तो शोहदों व उनके परिजनों ने दम्पत्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली में तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। नानपारा कोतवाली के एक गांव में 28 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे दो बहने बाजार जा रही थी। गांव के चार शोहदों ने इनके साथ छेड़छाड़ की। किशोरियों ने शोहदों की हरकत का कड़ा प्रतिकार कर खदेड़ दिया। किसी ने इसकी जानकारी बेटियों के चाचा को दी। तो परिजनों में आक्रोश फैल गया। पता चला कि शोहदे इन बेटियो को राह चलते छेड़छाड़ कर परेशान करते है। चाचा इसकी शिकायत करने शोहदों के परिजनों के पास गए, तो शोहदों ने चाचा पर लात घूंसो से जानलेवा हमला...