बहराइच, दिसम्बर 19 -- बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत भवानीपुर गांव के समीप गेरुआ नदी में हाथी के बच्चे का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव का बिसरा जांच के लिए आइवीआरआइ बरेली भेजा गया है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में बह रही गेरुआ नदी में क्षेत्रीय वन अधिकारी आशीष गौड़ वन कर्मियों के साथ नदी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भवानीपुर गांव के समीप नदी में वन टीम को हाथी के बच्चे का शव उतराता दिखाई दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने वन टीम के साथ मृत हाथी के बच्चे को सुरक्षित नदी से निकालकर रेंज कार्यालय पहुंचाया। रेंजर ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएफओ सूरज कुमार के निर्देश पर द...