बहराइच, दिसम्बर 19 -- बहराइच, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के जंगल से सटे गांव में गुरूवार रात गेंहू की फसल में सिंचाई कर रहे युवक पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए ने युवक का एक पैर जबड़े में दबोच लिया। ग्रामीणों ने हांका लगाकर तेंदुए को खदेड़ा ।तब जाकर युवक की जान बची।उसे गंभीरावस्था में मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मोतीपुर थाने का महाराजसिंह नगर गांव सुजौली रेंज के जंगल से सटा है। गुरूवार शाम इसी गांव निवासी अरूण कुमार यादव (21) पुत्र सुरेश यादव खेत में गुरूवार शाम गेंहू की फसल में पानी से सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार आक्रामक तेंदुए ने छंलाग लगाते हुए उसका एक पैर दबोच खेत में पटक दिया। युवक ने जान बचाने को संघर्ष करते हुए शोर मचाया। जिस प...