बहराइच, अक्टूबर 11 -- बहराइच। गेंद घर मैदान हो रहे स्वदेशी मेले में लगे स्टालों का एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र त्रिपाठी व अन्य के साथ भ्रमण कर खरीदारी भी की। इस अवसर पर एम.एल.सी ने आमजन का आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर दिवाली महापर्व के अवसर पर जिले के हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों (स्वदेशी वस्तुओं) की खरीदारी कर स्वदेशी अपनाएं| उन्होंने कहा कि मेले में प्रदर्शित उत्पादों की बिक्री से जिले के स्वरोजगारियों विशेषकर युवा हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन होगा। जिससे जनपद के दूसरे युवा भी स्वरोज़गार के लिए प्रोत्साहित होंगे। स्वदेशी मेले में जिला पयर्टन एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में शाहिद रज़ा एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक क...