बहराइच, दिसम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता। सिख धर्म के दशमेश गुरू गोविन्द सिंह के चारों साहिबजादों की शहादत की स्मृति में गुरूवार सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय के नेतृत्व में शहीद उधान से प्रभात फेरी निकाली गई। शहर भ्रमण कर प्रभात फेरी गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा पर समापन हुआ। जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में मत्था टेक सरबत के भले को अरदास की। भाजपा की ओर से गुरूवार को भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर इंदिरा स्टेडियम में पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन परिचय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी की संयोजक एकता जायसवाल रही। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने फीता काटकर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, पूर्व...