बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव पूर्व जांच की सुविधा गांव के पास ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रत्येक कार्य दिवस में उपलब्ध हो गई है। गर्भावस्था के दौरान ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन जैसी जरूरी जांचों की सुविधा के साथ ही आयरन और कैल्शियम की गोलियां भी दी जाती हैं। सीएचसी पयागपुर के चौसार स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ इन्दु मिश्रा बताती हैं कि उनके केंद्र पर हर माह औसतन 20-25 गर्भवती की जांच की जाती है। इनमें कई महिलाएं सिरदर्द, पैरों में सूजन, चक्कर या कमजोरी जैसी दिक्कतों के साथ आती हैं, जिन्हें मौके पर ही उपचार और परामर्श मिल जाता है। निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध है। चौसार की मीना देवी बताती हैं कि केंद्र पर सामान्य जांच के बाद उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सक के पास भेजा गया और वहीं...