बहराइच, दिसम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता । ईसाई धर्म के प्रवर्तक प्रभू यीशू मसीह का जन्मदिवस क्रिसमस पर शहर, कस्बों स्थित गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । शहर की सीएनआई, मैथोडिस्ट, बाईबल चर्च में क्रिसमस पर्व पर विशेष प्रार्थना सभाओं के आयोजन के बाद प्रेमभोज का आयोजन किया गया। विशेष प्रार्थना सभाओं में जीसस क्राइस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ईसाई धर्म के प्रवर्तक प्रभू यीशू मसीह के जन्म दिवस क्रिसमस पर गुरुवार सुबह से ही शहर व कस्बे स्थित गिरिजाघरों में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया। शहर के सिविल लाइन जेल रोड स्थित सीएनआई चर्च में गुरूवार दोफहर 11 बजे पास्टर आनंद मसीह विशेष प्रार्थना कराई। उधर बड़ी हाट स्थित मैथोडिस्ट चर्च में भी फादर क्रिस्टोफर सेमुअल ने विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। झिंगहाघाट...