बहराइच, दिसम्बर 18 -- बहराइच, संवाददाता। विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुरजापुर माफी स्थित उत्तर प्रदेश गौरव पुरस्कार से सम्मानित प्रगतिशील कृषक जय सिंह के खेत पर प्रदेश के कृषिमंत्री/प्रभारी मंत्री जनपद सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में खेत की बात खेत पर किसान पाठशाला आयोजित हुई। कृषि मंत्री शाही ने किसान पाठशाला में मौजूद महिला कृषकों से बात की।पूछा उन्हें कौन-कौन सी विभागीय योजनाओं का लाभ मल रहा है। महिला कृषक माया देवी ने बताया कि हम कृषि सखी के रूप में क्लस्टर ग्राम पंचायत कटराबहादुरगंज में कार्य कर रहे हैं। क्लस्टर में 125 किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा गया है। इस उपलब्धि पर कृषि मंत्री द्वारा महिला कृषक की सराहना की गई। ग्राम सोहरवा के प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हमने एफपीओ गठित किया है। विस्तृत प...