बहराइच, दिसम्बर 18 -- बहराइच, संवाददाता। एक शोहदे की छेड़छाड़ की हरकतों से आजिज किशोरी ने इसे अपनी मां से बताया। मां ने शोहदे को डांटा, तो मनबढ़ शोहदा महिला से मारपीट को आमदा हो गया। पीड़िता मां ने थाने में तहरीर देकर शोहदे को नामजद कर केस दर्ज कराया है। दरगाह थाने के एक मोहल्ले में एक महिला के पति की अर्से पूर्व मौत हो चुकी है। उसकी 18 वर्षीय बेटी जब बाजार जाने को निकलती है। तो मोहल्ले का एक शोहदा उसके साथ छेड़छाड़ करता है। सोमवार को किशोरी शाम साढ़े सात बजे सामान लाने निकली। तो शोहदे ने छेड़छाड़ की। जिस पर किशोरी की मां के विरोध करने पर शोहदा मारपीट को आमदा हो गया। पीड़िता मां की तहरीर पर शोहदे के विरूद्ध छेड़छाड़ व धमकी एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...