बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच। नानपारा कोतवाली के एक गांव से 11 दिन पूर्व किशोरी का अपहरण हो गया था। पीड़िता की मां परिजनों के साथ तलाश करते हुए खैरीघाट इलाके के एक गांव पहुंची। तो हमलावरों ने उसे गांव से खदेड़ दिया। पीड़िता की मां ने कोतवाली में पांच को नामजद कर अपहरण व धमकी मामले में केस दर्ज कराया है। नानपारा कोतवाली के एक गांव निवासनी महिला की 15 वर्षीय बेटी का 17 अगस्त को अपहरण हो गया था। पीड़िता लोक लाज के भय से मामले को छिपाए रख कर परिजनों के साथ सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश कर रहे थे। पता चला कि गांव के ही एक युवक ने अन्य लोगों के सहयोग से बेटी का अपहरण कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...