बहराइच, दिसम्बर 18 -- बहराइच, संवाददाता। राजस्व लेखपाल भर्ती की जारी अधिसूचना में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण न दिए जाने पर पिछड़े वर्ग के संगठनों में भारी नाराजगी है। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद को सौंपकर जारी अधिसूचना में संशोधन करके ओबीसी को उचित न्याय दिए जाने की मांग की है । प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ ने 16 दिसम्बर 2025 को लेखपाल मुख्य परीक्षा भर्ती की अधिसूचना जारी की है वह सर्वथा नियम विरुद्ध और पक्षपातपूर्ण है। आयोग जारी इस लेखपाल मुख्य परीक्षा भर्ती अधिसूचना मे ओबीसी के आरक्षण पर सीधा प्रहार किया है, और 27% की जगह 18 फीसदी पद ही निर्धारित किया है। प्रगतिशील विश्व मौर...