बहराइच, सितम्बर 1 -- जरवल रोड(बहराइच)। आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। दोनों एक साथ घाघरा किनारे मवेशी चरा रहे थे। अचानक बिजली कड़की और किसान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों के घरों में कोहराम मचा है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। जरवलरोड के ग्राम सभा मोहम्मदपुर खुर्द, वर्तमान पता धनराजपुर बंधा निवासी पेशकार (40) पुत्र राम अचल अपने मित्र भल्लर (48) पुत्र हरिदास के साथ सोमवार की शाम करीब 4:15 बजे घर के पास घाघरा नदी के निकट मवेशियों को चरा रहे थे। अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। साथ में मौजूद दूसरे चरवाहों ने शोर मचाया और लोगों को जानकारी दी। परिजनों को भी सूचना दी। लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो दोनों की सांसें थम चुकी थीं। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल रूपेंद्र प्रताप सिंह न...