औरैया, जनवरी 21 -- दिबियापुर, संवाददाता। नगर से सटी भट्टा बस्ती में बुधवार को मायके में रह रही एक महिला ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार भट्टा बस्ती निवासी संबंधित महिला की शादी करीब दस वर्ष पहले मैनपुरी जिले में हुई थी। उसके चार बच्चे हैं और बीते छह माह से वह ससुराल से मायके में रह रही है। परिजनों के अनुसार बुधवार को घर के काम को लेकर उसकी छोटी बहन से कहा-सुनी हो गई। इसके बाद वह कमरे में गई और सिलेंडर पर चढ़कर फंदा लगा लिया। परिजनों ने तत्काल उसे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति की जानकारी ली। सीएचसी से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया ...