फरीदाबाद, जून 9 -- पलवल। गांव रविया पट्टी में रह रही बहन से मिलने गए एक भाई और उसके रिश्तेदार से बहनोई आदि ने जमकर मारपीट की और हाथ-पांव तोड़ दिए। साथ ही दोनों को एक कमरे में बंद कर दिए। डायल-112 पर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में बंद दोनों पीड़ितों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। होडल थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित जितेन्द्र परिवार के साथ गांव मंडकोला में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनकी बुआ की बेटी की शादी गांव रविया पट्टी में हुई है। 31 मई को उसकी बहन ने कॉल करके बताया कि ससुराली उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। यह सुनकर वह अपने साले के साथ बहन से मिलने रविया पट्टी गया। आरोप है कि वहां बहनोई अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही एक कमरे में...