हापुड़, जून 6 -- सिंभावली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में बहन से छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर आरोपियों ने भाई पर सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक युवक ने बताया कि उसकी चाचा की बेटी 4 जून की रात को घर के बाहर पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी आशु और सलमान वहां पहुंचे और किशोरी से अभद्रता करने लगे। तभी उसके भाई वहां पहुंचे और छेड़छाड़ और अभद्रता का विरोध करने लगे। इसी बीच आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे दूसरे भाई के सिर पर सरिये से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीडि़त पक्ष ने थाने में पहु...