मेरठ, जनवरी 14 -- सरधना। मुल्हेड़ा गांव में अपनी बहन के मायके में आई एक महिला के साथ मारपीट कर दी गई। बहन के देवर पर महिला ने मारपीट का आरोप लगाया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आसमां पत्नी आबिद निवासी गांव बसी कलां थाना शाहपुर ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी छोटी बहन के यहां मुल्हेड़ा गांव आई थी। इसी बीच बहन के देवर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि देवर ने उसके साथ मरपीट कर दी। परिवार के सदस्य आए तो आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गया। घायल अवस्था में थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया और तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...