कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज के भरवारी मेहता रोड के एक व्यक्ति को उसकी बहन के देवर ने ही ठग लिया। ट्रक की किस्त जमा कराने व उसको बेचने के लिए 30 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ले ली। अब रुपया मांगने पर धमकी दे रहा है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेहता रोड भरवारी निवासी चक्रपाणी पुत्र नर्वदा प्रसाद ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बहन माया के देवर मनीष कुमार त्रिपाठी निवासी अचकवापुर (जलीलपुर), संदीपन घाट ने आठ फरवरी वर्ष 2023 में ट्रक खरीदा था। इसकी वह किस्त नहीं जमा कर पा रहा था। रिश्तेदारी होने पर उसने मदद मांगी। इस पर मनीष की उसने लगभग 10 लाख रुपये किस्त जमा की। इसके बाद उसने कहा कि वह ट्रक बेचना चाहता है। ट्रक बेचने के नाम पर उससे 20 लाख 23 हजार रुपया ले लिया। अब न...