बदायूं, अक्टूबर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के खजुरिया गांव में गुरुवार रात बहन के घर रह रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कंधरापुर गांव के रहने वाले शिशुपाल सिंह पुत्र गोविंद सिंह पिछले करीब तीस साल से अपनी बहन के यहां खजुरिया में रह रहे थे। गुरुवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...