मैनपुरी, जुलाई 14 -- विरथुआ बंबा के पानी में युवक का शव मिला तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई और परिजनों को जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही चीख पुकार मच गई। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम विरथुआ के निकट पानी में अज्ञात युवक का शव मिलने की खबर पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार के साथ सीओ अजय चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान 30 वर्षीय विकास भदौरिया पुत्र बचान सिंह भदौरिया के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह बहन के यहां जाने की बात कहकर रविवार की शाम घर से निकला था। सुबह जब बहन से बात हुई तो विकास के...