कुशीनगर, अक्टूबर 30 -- कुशीनगर। गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नया गांव में 27 अक्टूबर को एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर लाश को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मडार विन्दवलिया मे एक गन्ने के खेत मे छुपा दिया था।लाश को पुलिस ने गुरुवार को भोर मे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान 22 वर्षीय नीलम निषाद, पुत्री ननकू निषाद निवासी रामपुर नया गांव थाना गोरखनाथ के रूप में हुई है। आरोपित राम अशीष निषाद, नीलम का बड़ा भाई है। जानकारी के अनुसार, गांव के पास नदी के किनारे सरकार द्वारा बांध का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे ननकू निषाद की जमीन प्रभावित हुई थी,जमीन के एवज में उसे प्रशासन से मुआवजा मिला था। बताया जा रहा है कि आरोपी राम अशीष कुछ दिनों से उसी मुआवजे की रकम की मांग कर रहा था। ननकू निषाद ने वह पैसा अपनी बेटी...