अमरोहा, जनवरी 23 -- नौगावां सादात (अमरोहा), संवाददाता। बहन की शादी में शामिल होने के लिए हरिद्वार से घर आ रहे 27 वर्षीय युवक की बुधवार दोपहर बिजनौर जिले में नजीबाबाद रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। उत्तराखंड डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसकी बाइक को रौंद दिया। अचानक हादसे में जवान बेटे की मौत की खबर ने शादी की तैयारियों में जुटे परिजनों के बीच कोहराम मचा दिया। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम घर पहुंचे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लोकेंद्र आलमपुर कैंच निवासी किसान जगपाल सिंह का बेटा था। उनके परिवार में पत्नी क्रांति देवी के अलावा दो बेटे कमल व लोकेंद्र और एक बेटी लवली है। भाई-बहन में मंझला लोकेंद्र हरिद्वार में रह कर शटरिंग का काम करता था। तीन साल पूर्व उसकी शादी गांव जुजैला निवासी आकांक्षा के साथ हुई थी। परिवार में एक ड...