मिर्जापुर, जून 12 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में गुरुवार सुबह साला और बहनोई के बीच हुई मारपीट में बहनोई गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि साला को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया, जहां बहनोई की हालत गंभीर देख चिकित्सक ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिए। राजगढ़ गांव निवासी 39 वर्षीय दिलीप की किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से अनबन हो गई l बुधवार की रात दिलीप ने पत्नी का पिटाई कर दी।पति के हाथों पीटने के बाद अपने मायके फोन कर भाइयों को विलख-विलख बहन ने आपबीती सुनाई।बहन के पिटाई की बात सुनकर उसके भाई आक्रोशित हो गए और गुरुवार की सुबह बहन के ससुराल धमक पड़े और बहनोई से पूछताछ करने लगे। इसबीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि साले व बहनोई मधुर रिश्ता तार-तार हो गया। पिटाई से बहनोई दि...