हाजीपुर, अक्टूबर 24 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। बहनों ने भाई के स्वस्थ जीवन की कामना के लिए गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाकों में भैया दूज का त्योहार परंपरागत ढंग से पूरे विधि विधान के साथ मनाया गया। गांव की सभी महिलाएं स्नान ध्यान कर एक स्थान पर इक्कठा हुई। बैठकर परंपरागत गीतों को गया एवं गोधन कूटा। परंपरा के अनुसार बहनों ने भाई को श्रापा और फिर पश्चाताप करते हुए जीभ पर रेगनी का काटा चुभोकर भाई को श्राप से मुक्त कर निरोग काया एवं लंबी उम्र की कामना की। बहनों ने भाई के मस्तक पर तिलक लगाकर बजरी खिलाया एवं इंद्र के ब्रज के समान भाई का शरीर हो ऐसी ईश्वर से कामना की मौके पर भाइयों ने बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी, रुपया आभूषण आदि दिए। भैया दूज पर्व के मौके पर पूरा क्षेत्र पारंपरिक गीतों से गुंजायमान रहा। गांव की ममता देवी, रीता देवी, बसंती द...