शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- ब्लॉक क्षेत्र के नौसारा गांव में बहगुल नदी पर पैंटून पुल निर्माण की दिशा में रविवार को बड़ा कदम उठाया गया। जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने भूमि पूजन कर पुल निर्माण का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में देवनारायण पीठ के अध्यक्ष एवं पीठाधीश्वर स्वामी सत्यदेव महाराज ने लोगों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया और पैंटून पुल निर्माण के लिए विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्रीय विकास में मील का पत्थर साबित होगा। विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने कहा कि पैंटून पुल बनने से नदी के दोनों ओर बसे गांवों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। मौके पर दिनेश एडवोकेट, प्रदीप बहरिया, गोपाल वर्मा, डॉ. सुनील गुर्जर, संदीप सिंह, राजीव गुर्जर, पूर्व प्रधान विजय वीर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौज...