मेरठ, जनवरी 23 -- हाईवे पर गांव नगलाताशी बस स्टॉप के अंदर एक युवक की लाश पड़ी मिलने से सनसनी मच गई। आसपास के लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के जेब की तलाशी ली। उसमें से माचिस की डिब्बी, तम्बाकू का पैकट ही मिला। पुलिस ने शरीर की जांच पड़ताल की तो उसके पेट की उल्टी तरफ से चोट के नीले पड़े हुए थे। युवक के पैरों में मौजे तो थे पर उसके जूते पुलिस को नहीं मिले। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भिजवा दिया। आसपास के लोगों ने कहा कि शायद इसकी हत्या कर बस स्टॉप की सीट पर शव को रखकर भाग गए होंगे। उधर, सरधना चौकी प्रभारी कपिल देव वर्मा ने कहा कि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...