चित्रकूट, दिसम्बर 30 -- चित्रकूट। संवाददाता प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एडीएम न्यायिक अरुण कुमार ने नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने बस स्टैंड स्थित यूरिनल को रोड पुलिया के चौड़ीकरण कार्य को लेकर ध्वस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय को भी हटाया जाए। अटल पार्क में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पाई। यहां लगे कुछ झूले टूटे पाए जाने पर ईओ को सही कराने के निर्देश दिए। पार्क के सार्वजनिक शौचालय में वॉश बेसिन, लाइट स्विच आदि क्षतिग्रस्त मिले। जिस पर संबंधित कर्मचारियों को दंडित करने तथा शौचालय के शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए। काली देवी चौराहा में अतिक्रमण व बिजली का पोल लटका मिला। बेड़ीपुलिया चौराहा पर सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...