गढ़वा, जून 9 -- गढ़वा। भाजपा नगर मंडल गढ़वा अध्यक्ष उमेश कश्यप ने एसपी को मांग पत्र सौंप कर अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि आए दिन बस पड़ाव में अपराधियों के द्वारा गोली चालन की घटना को अंजाम दिया जाता है। अबतक बस स्टैंड में कई बार घटना घटित हो चुकी है। बस एजेंस सोनू केसरी पर हमला करने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो। साथ ही बस स्टैंड में ही टिकट काटने की व्यवस्था हो। उसके अलावा अपराधी प्रवृत्ति वाले बस एजेंट को बस पड़ाव में घुसने से रोका जाए। घायल सोनू के इलाज के लिए मुआवजा दिया जाए। एसपी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...