छपरा, दिसम्बर 24 -- तरैया । थाना क्षेत्र के नेवारी बाजार में बस से धक्का लगने के कारण एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा की पहचान नंदनपुर निवासी जूली कुमारी के रूप में हुई है। उसे रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़िता के पिता मुन्ना कुमार मांझी ने स्थानीय थाने में अज्ञात बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। प्रखंड में कई पदाधिकारियों के पद वर्षों से रिक्त, बढ़ी परेशानी तरैया । प्रखंड में कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के पद वर्षों से रिक्त पड़े हुए हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों के कार्यों का समय पर निष्पादन नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में लिपिक राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी का पद वर्षों से रिक्त है और दूसरे प्रखंड के पदाध...