नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही निजी बस में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिससे 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। घायलों में अभी भी कुछ की हालत गंभीर है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मरने वालों में एक बाइक सवार भी शामिल है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल कुरनूल में चिन्नातेकुर के पास बस से टकरा गई और उसके नीचे आ गई। इस दौरान उसके ईंधन टंकी का ढक्कन खुल गया। पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनट में बस पूरी तरह जल गई। अधिकतर जीवित बचे लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है। यह भी पढ़ें- मशहूर ऐड गुरु पीयूष पांडेय का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' का भी दिया था नारा जिला कलेक्टर ए. सिरी ने बताया कि बस में 41 लोग सवार थे, जिनमें ड्राइवर भी शामिल था। बस में सवार 41 लोगों में से 21 का...