बुलंदशहर, जनवरी 22 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड पर स्कूल बस चालकों और व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन नीतू शर्मा और एआरएम परमानंद मौजूद रहे। चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता और यातायात नियमों के पालन के बारे में जानकारी दी गई। उधर, यातायात निरीक्षक राजपाल तोमर के साथ संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट और नो पार्किंग के उल्लंघन पर 31 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन न करने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...