मोतिहारी, जून 17 -- तुरकौलिया,निसं। एन एच 28 पर मोतिहारी- बेतिया पथ मे सेमरा भेला छपरा के समीप बस की ठोकर से जख्मी बाइक सवार ने थाना मे आवेदन देकर बस चालक पर एफआईआर दर्ज करायी है। जख्मी बाइक सवार हरसद्धिि थाना क्षेत्र के उज्जैनलोहियार के रहने वाले राजद नेता सत्याशरण यादव का पुत्र दिवाकर कुमार है। दिवाकर ने पुलिस को बताया है वह बाइक से बेतिया के रास्ते मोतिहारी आ रहा था। इसी बीच डुमहा पुल के समीप गुड़िया नामक बस के चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसका बाइक भी क्षतग्रिस्त हो गया । उसका हाथ और पैर का हड्डी टूट गया था। जबकि चालक बस छोड़कर फरार हो गया था। ग्रामीणों ने जख्मी हालत मे उसे रहमानिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वह पांच दिनों तक बेहोशी की हालात में था। हाथ टूटने के कारण हस्ताक्षर भी...