बिजनौर, दिसम्बर 22 -- स्योहारा। नगीना निवासी एक वृद्धा की सोमवर को बस में सफर के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी और तत्काल ही उनकी मौत हो गई। सहसपुर पुलिस चौकी के सामने बस रोक कर पुलिस ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर वृद्धा के शव को उनके घर भिजवाया। बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला परिजनों के साथ अपने भाई से मिलने स्योहारा के गांव सुरानंगला जा रही थी लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था, जिससे उनकी अपने भाई से मिलने की ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। पुष्पा पत्नी संदीप कुमार ने बताया कि उनकी मां भगवंती (70 वर्ष) निवासी गांव तरुनवाला, नगीना काफी दिनों से अपने भाई से मिलने की ज़िद कर रही थीं। इसके चलते ही वे लोग सोमवार को अपनी मां भगवंती को उनके भाई से मिलवाने के लिए स्योहारा के गांव सुरानंगला लेकर जा रहे थे। साथ में भगवंती की पौत्री और पुत्रवधू भी थीं। पुष्पा ने बत...