गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र में बस से ई-कामर्स कंपनी के वेयरहाउस में कार्यरत कर्मचारी का बैग चोरी हो गया। मूलरूप से सिवड़ी महाराष्ट्र के रहने वाले दुर्ग विजय तिवारी के अनुसार वह राजपुरा पटियाला में वेयर हाउस में काम करते हैं। 21 जनवरी को वह कौशांबी बस अड्डे से सिकंदराबाद बुलंदशहर के लिए बस में बैठे थे। इस दौरान टिकट लेने के लिए वह कंडक्टर के पास गए। वापस सीट पर आए तो बैग गायब था। इसमें ऑफिस का लैपटॉप, कपड़े और जरूरी सामान था। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चोर की तलाश में टीमों को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...