मोतिहारी, सितम्बर 4 -- मोतिहारी। राजस्थान के जयपुर से कटिहार जा रही बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे। बस में ट्रेन के जेनरल बोगी में जिस तरह यात्री रहते हैं, उसी तरह यात्रियों को बस में ढूसकर चढाया गया था। बस पलटने के करीब एक-डेढ घंटे पहले कई गांठ उतारा गया था। उस गांठ में क्या रखा था, यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है। गांठ उतारने के बाद से ही बस असंतुलित होकर चल रही थी। सदर अस्पताल में ये यात्री हैं इलाजरत : बस पलटने के बाद आनन-फानन में यात्रियों को कोटवा पीएचसी पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने अधिक जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसमें आशिक कुमार 4, अंशिका कुमारी 3, समता देवी 28, दिलीप यादव, धीरज कुमार 20, धर्मेंद्र पाण्डेय 50, निधी कुमारी, सुधीर सादा, सुनिल कुमार, उमर आलम, मोनी कुमारी, राहुल कुमार, राज, प्रेमा देवी, ...