लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ। भीषण गर्मी से एसी बस के यात्री भी परेशान हो रहे हैं। कूलिंग कम और बंद होने की शिकायतें आ रही हैं। बस में एसी न चलने और कूलिंग कम होने पर यात्रियों ने हंगामा किया। चालक और कंडक्टर ने समझा कर यात्रियों को शांत कराया। अवध डिपो की एक एसी बस रविवार को लखनऊ से बहराइच जा रही थी। बस में जब चली तो कूलिंग कम थी। कुछ देर बाद एसी ने काम करना बंद कर दिया तो यात्रियों ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि एक तो एसी नहीं चल रहा है ऊपर से सीट के पास लगे पंखे भी काम नहीं कर रहे हैं। इसी तरह गोखपुर जा रही जनरथ बस के यात्रियों ने भी कूलिंग कम होने पर हंगामा किया है। दोनों ही बसों के चालक और परिचालक ने यात्रिबयों को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया। यात्रियों का कहना है कि रवानगी से पहले बसों की यदि सही तरीके से जांच की जाए तो यह समस्या न आए। ...