पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पीलीभीत। हिटी बसों को नियम विरुद्ध मनमाने ढंग से संचालित करने का मामला सामने आया है। इसमें यात्री क्षमता से अधिक सवारियों तो मिली हीं साथ ही बस में आपातकालीन द्वार को बंद कर सीट बढ़ा कर सवारियां भर गई। मामला खुला तो चार बसों का चालान किया गया है। साथ ही जुर्माना वसूला गया है। शीत ऋतु में पढ़ रहे कोहरे के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार की देर रात तक यात्री वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान मार्ग से गुजर रही 18 बसों की सघनता से जांच की गई। जिनमें से तीन बसों में निर्धारित सीट क्षमता के अलावा अतिरिक्त सीट लगी पाई गई। इसी प्रकार एक अन्य बस में इमरजेंसी गेट के स्थान पर सीट लगाई गई थी। जिस पर उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंग...