घाटशिला, दिसम्बर 11 -- पोटका,संवाददाता। झारखंड विधानसभा के शून्यकाल में पोटका के विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को राज्य के बस मालिकों और परिवहन व्यवस्था से जुड़े एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे को जोरदार तरीके से सदन में उठाया। उन्होंने सदन में बताया कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 68 के अंतर्गत गठित झारखंड क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठकें वर्षों से आयोजित नहीं हो पा रही हैं। राज्य के पाँचों प्रमंडलों में लगातार लंबित बैठकों के कारण परिवहन सेवाओं का संचालन प्रभावित हो रहा है। बैठक आयोजित नहीं होने से बस मालिकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बीमा दावों का निपटारा, वैध परमिट का नवीनीकरण, रूट आवंटन, टैक्स से जुड़े मुद्दे-सब प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल बस मालिक, बल्कि पूरा ग्रामीण परिवहन तंत्र बाधित हो र...