मोतिहारी, सितम्बर 22 -- चकिया (पू.चं.), एक संवाददाता। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की यात्रियों से भरी बस रविवार को एनएच 28 पर बैशाहां गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस के यात्रियों ने घायलों का उपचार किया। बस मोतिहारी से पटना जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अचानक असंतुलित होकर एनएच किनारे पलट गई। घटना के बाद बड़ी संख्या लोग मदद के लिए दौड़े। बस के शीशे तोड़कर चालक व यात्रियों को बाहर निकाला। चालक नवल साह ने बताया है कि गाड़ी की स्टेयरिंग अचानक फंस गयी। इसके कारण गाड़ी असंतुलित हो गई और सड़क से नीचे पलट गई। यात्री गणेश प्रसाद व उनकी पत्नी मुन्नी देवी मोतिहारी से मोतीपुर झिंगहा जा रहे थे। उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग से यात्रियों ...