नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां यात्रियों से भरी एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई है जिससे 15 लोगों की मौत हो गई है। घटना झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र में भल्लू पुल के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के बाद अचानक पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर बस पर गिर ग, जिससे बस पूरी तरह मलबे में दब गई। ये हादसा इतना भयंकर था कि पूरा का पूरा पहाड़ बस पर गिर गया। घटना के वक्त बस में 30 लोगों के सवार होने की खबर है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं। अब तक दो बच्चियों को जीवित बाहर निकाला गया है। आठ यात्रियों को अचेत अवस्था में निकालकर अस्पताल भेजा गया है। यह संतोषी नामक निजी बस मरोतन ...