औरैया, नवम्बर 12 -- अजीतमल, संवाददाता। गुरुग्राम में नौकरी करने वाली अजीतमल क्षेत्र की एक महिला ने रोडवेज बस के परिचालक पर अश्लीलता और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला गुरुग्राम में निजी कंपनी में नौकरी करती है और अक्सर रोडवेज बस से यात्रा करती है। इसी दौरान बस परिचालक अवनीश मिश्रा निवासी ग्राम महेवा थाना बकेवर जिला इटावा से उसका परिचय हुआ था। महिला का आरोप है कि परिचालक ने उसे अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा था कि जब भी वह गुरुग्राम जाने या आने वाली हो, तो पहले फोन कर दे ताकि सीट की व्यवस्था की जा सके। महिला ने बताया कि 26 अक्टूबर को जब वह गुरुग्राम जा रही थी, तो उसने परिचालक को फोन किया। ...