समस्तीपुर, दिसम्बर 27 -- जिला स्थापना के 53 साल पूरे हो चुके हैं। 1972 में दरभंगा से काटकर समस्तीपुर जिला बनाया गया था। बावजूद अब तक जिले में अंतरराज्यीय और स्मार्ट बस स्टैंड का सपना पूरा नहीं हो सका। इन मुद्दों को केन्द्र से लेकर राज्य सरकार, मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के वादे सिर्फ वादे ही रह गये। समस्तीपुर में व्यवस्थित और यात्री सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड का आज भी अभाव है। अजीत कुमार सिन्हा ने बताया की जिले से दूसरे जिले में आवागमन के लिए स्थायी एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड नहीं है। शहर में डीआरएम ऑफिस सहित राजेन्द्र कृषि केंद्रीय विवि है। ऐसे में जिले में अत्याधुनिक बस स्टैंड का अभाव शहर वासियों को कचोटता है। इसका प्रभाव न सिर्फ शहरवासियों पर पड़ता है, बल्कि जिले के विभिन्न इलाके से आने वाले यात्रियों के साथ दूसरे जिले ...