गिरडीह, दिसम्बर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह बस पड़ाव में शुक्रवार को दो पॉकेटमार को पकड़ने के बाद उनकी धुनाई कर दी गई। दरअसल पारसनाथ से एक बंगाली परिवार दुमका जाने के लिए गिरिडीह बस पड़ाव पहुंचा था। इसी दौरान उस परिवार के मुखिया का बस पड़ाव में दो पॉकेटमार ने पॉकेटमारी की कोशिश की। हालांकि वे पकड़े गये। इसके बाद बंगाली परिवार दोनों पॉकेटमार के साथ लप्पड़-थप्पड़ करने लगे। इस बीच डायल 112 से इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पॉकेटमारी के आरोप में पकड़े गये दोनों संदिग्ध को थाना ले आयी। हालांकि बंगाली परिवार द्वारा इस संबंध में किसी तरह की कोई लिखित शिकायत थाना में नहीं की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...