गिरडीह, नवम्बर 6 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार बस पड़ाव में गंदगी के अम्बार व अतिक्रमण की वजह से यात्री बस, टेम्पु व यात्रियों का ठहराव नहीं हो पाता है। यात्री सड़क के किनारे और वाहन सड़क पर खड़ा होने के लिए मजबूर है। बस पड़ाव की सौन्दर्यीकरण के लिए नगर पंचायत कटिबद्ध है लेकिन जिला परिषद के द्वारा विधिवत इसे हस्तांतरण नहीं करने से नगर पंचायत कार्य करवाने में असमर्थ है। बतला दें कि बस पड़ाव के अतिक्रमण व गंदगी की कहानी वर्षों से चल रही है लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। जिला परिषद के पदाधिकारियों ने कई बार बस पड़ाव पहुंच कर अतिक्रमण व गंदगी फैलानेवालों को हिदायत भी दी लेकिन अतिक्रमणकरियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा। बहरहाल स्थिति जस की तस है। कुछ होटल वाले गंदगी फैला रहे हैं। कुछ लोग खटाल खोलकर अतिक्रमण कर रहे हैं। इससे जिला परिषद का राजस्व...