कौशाम्बी, जनवरी 13 -- अजुहा मंडी समिति के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पांच श्रद्धालु मामूली तौर पर जख्मी हो गए। सभी ने पास के निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया। वहीं, कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अकबराबाद बांका निवासी रावेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह का ननिहाल सैनी इलाके के केन गांव में है। तीन दिन पहले वह नानी के यहां आया था। वह मंगलवार की दोपहर अपनी कार से नाना मुन्ना सिंह व ननिहाल के सोहिल सिंह, राजा सिंह तथा दिव्यांशू सिंह निवासी कानपुर देहात को लेकर दर्शन करने शक्तिपीठ कड़ा धाम जा रहा था। अजुहा मंडी समिति के समीप पीछे से आई तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सभी लोग जख्मी हो गए। दुर्घटना के बदौलत प्रयागराज-कानपुर नेश...