भागलपुर, जनवरी 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार दोहपर को तिलकामांझी के समीप सरकारी बस के ड्राइवर पोखरिया गोपालपुर निवासी पंकज कुमार यादव और एक अन्य जिले में पदस्थापित जेल अधीक्षक के सहयोगियों द्वारा बस ड्राइवर के साथ मारपीट मामले ने बुधवार को उग्र रूप ले लिया। ड्राइवर एसोसिएशन के पांच सौ से अधिक सदस्य आरोपी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के खिलाफ जीरोमाइल के समीप सर्विस रोड पर दो घंटे से अधिक समय तक सड़क पर ही बैठकर हंगामा किया। इस दौरान आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी थी। यातायात पुलिस उपाधीक्षक की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर एसोसिएशन के लोग आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर माने। यातायात थाना में एक कार समेत तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी लिया गया है। ...