लखीमपुरखीरी, मई 28 -- गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र में एक बस चालक की कुछ लोगों ने पिटाई करते हुये बस में तोड़-फोड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हापुड जिले के ग्राम अटसैनी निवासी बस चालक कादिर पुत्र सत्तार ने हैदराबाद थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार की शाम 4 बजे वह बस लेकर अजान से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान आवला जंगल के पास मोहम्मदी निवासी खुर्शीद पुत्र गुड्डू, अफसर व कुर्री ने बस रूकवाकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर बस के शीशे तोडते हुये लात घूसों व लाठी डन्डों से मारा पीटा था। बुलन्दशहर निवासी बस स्टाफ फैजान पुत्र इमरान व सोनू पुत्र ज्ञानचंद बचाने आये तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गये थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुर...